CG News :बलरामपुर।छत्तीसगढ़ में हाथियों की आतंक से ग्रामीणों की जा रही है जान बलरामपुर जिले में हाथियों के आतंक से जहां 3 भालुओं ने मिलकर बुजुर्ग दंपती पर एक साथ हमला कर दिया। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। तो वहीं, उसके पति की हालत नाजुक बताई जा रही है। भालुओं ने महिला पर इतना ज्यादा हमला किया की उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बलरामपुर समारी थाना क्षेत्र का मामला।
जानकारी के मुताबिक गोपातु निवासी मंगरा नगेशिया(85) और उनकी पत्नी गेंदिया नगेशिया (80) के साथ अमटाही क्षेत्र के कुंभीडीपा जंगल में आम तोड़ने गए थे। आम तोड़ने के बाद दोनों लकड़ी बीनने लगे। ठीक ईसिस वक्त 3 भालुओं ने अचानक हमला कर दिया। हमला इतना भयानक था की महिला की मौके पर जान चली गई। वहीं उसके पति पूरी तरह घायल हो गया। जिसका इलाज जारी है। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर रेफर किया गया है।
Comments (0)