भारतीय जनता पार्टी के सीनियर नेता और पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मध्यप्रदेश के धार में गुरुवार को पत्रकार वार्ता की। इस दौरान बीजेपी नेता ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि, कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की बात का मध्यप्रदेश में कोई विश्वास नहीं करेगा।
विजयवर्गीय ने कमलनाथ को वचनपत्र याद दिलाया
भारतीय जनता पार्टी के सीनियर नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस नेता पर तीखा निशाना साधते हुए कहा कि, राहुल गांधी ने कहा था कि, मध्य प्रदेश में सरकार बनते ही किसानों का कर्जा माफ हो जाएगा, लेकिन कर्जा माफ नहीं हुआ। मध्य प्रदेश में 15 माह कमल नाथ मुख्यमंत्री रहे। कमलनाथ सरकार के वचन पत्र को याद दिलाते हुए उन्होंने कहा कि, बेरोजगारों को रोजगार भत्ता देने के लिए कहा था, किसी को भी भत्ता नहीं मिला।मध्य प्रदेश में कोई नेतृत्व परिवर्तन नहीं हो रहा है
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी का उद्देश्य देश, समाज और लोगों की सेवा करना है। भारतीय जनता पार्टी पूर्ति के लिए राजनीति नहीं करती है। बीजेपी तुष्टीकरण पर भी विश्वास नहीं करती है। एक अन्य प्रश्न के जवाब में बीजेपी के सीनियर नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि, मुझे भी आश्चर्य हुआ कि, इंटरनेट मीडिया पर बीजेपी के नेतृत्व परिवर्तन की पोस्ट डाली गई। इस बारे में कैलाश विजयवर्गीय ने स्पष्ट कहा कि, मध्य प्रदेश में कोई नेतृत्व परिवर्तन नहीं हो रहा है।Read More: MP के CM शिवराज सिंह ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- PM मोदी की लोकप्रियता से बौखलाए कांग्रेस नेता
Comments (0)