CG News : बलरामपुर। जिले के रामचंद्रपुर विकासखंड अंतर्गत महाविद्यालय के दर्जनों छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय में पीजी की मांग को लेकर विधायक बृहस्पत सिंह के निवास पहुंचे, जहां छात्राओं के द्वारा हस्ताक्षर सहित ज्ञापन सौप कर विधायक बृहस्पत सिंह से पीजी कॉलेज खोलने की मांग की गई।
रामचंद्रपुर विकासखंड अंतर्गत महाविद्यालय में पीजी की पढ़ाई नहीं होने से छात्राओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अगर इन्हें पीजी की पढ़ाई करनी है तो लगभग 100 से 150 किमी की दूरी तय करनी पड़ती है, जिसको लेकर आज महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं पीजी कॉलेज खोलने की मांग को लेकर भारी संख्या में विधायक बृहस्पत सिंह के निवास स्थान पहुंचे। इस बीच विधायक बृहस्पत सिंह से छात्र-छात्राओं ने मुलाकात करते हुए पीजी कॉलेज खोलने की मांग रखी और ज्ञापन सौपा।
महाविद्यालय के दर्जनों छात्र पहुंचे MLA विधायक बृहस्पत निवास
Comments (0)