उज्जैन के प्रसिद्ध बाबा महाकाल मंदिर परिसर में अब मोबाइल फोन ले जाने पर भी रोक लगा दी गई है। यहां मोबाइल ले जाना या इस्तेमाल करने पूरी तरह से बैन हो गया है। महाकाल मंदिर समिति की तरफ से यह आदेश जारी किया गया है, यह फैसला सुरक्षा और धार्मिक माहौल को देखते हुए लिया गया है। अब मंदिर परिसर में कोई भी मोबाइल फोन का इस्तेमाल करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ जुर्माना लगाया जाएगा।
मंदिर परिसर में एंट्री लेने से पहले द्वार पर ही मोबाइल जमा किया जा सकेगा, मानसरोवर भवन, बड़ा गणपति के पास द्वार क्रमांक 04 और अवंतिका द्वार क्रमांक 01 पर एक अब भक्त अपना मोबाइल जमा कर सकेंगे। इन तीनों द्वारों पर लॉकर की सुविधा दी होगी, जहां मोबाइल जमा करने पर भक्तों को रसीद दी जाएगी, जब दर्शन करने के बाद भक्तगण वापस आएंगे तो उन्हें रसीद दिखाने पर मोबाइल वापस दे दिया जाएगा।
मंदिर समिति की तरफ से स्पष्ट निर्देश जारी किया गया है कि अगर बाबा महाकाल मंदिर के परिसर में कोई भी मोबाइल चलाता हुआ पाया गया तो फिर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और जुर्माना भी लग सकता है। बता दें कि पहले बाबा महाकाल मंदिर परिसर में मोबाइल का इस्तेमाल करने पर रोक लगी थी, लेकिन अब अंदर ले जाने पर भी रोक लगा दी गई है। बताया जा रहा है कि यह फैसला धार्मिकता के लिहाज से लिया गया है।
Comments (0)