साल 2023 के अंतिम महीनों में विधानसभा चुनाव होना है। प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर प्रदेश की सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने स्तर पर तैयारियां कर रही है। जहां सत्ताधारी दल लगातार प्रदेशवासियों को रिझाने के प्रयास कर रहा है तो वहीं विपक्ष भी जनता को सरकार की खामियां बताने का प्रयास कर रहा है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चुनावी साल में प्रदेशवासियों को आए दिन नई-नई सौगातों की घोषणा कर रहे हैं। एक दिन पहले ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने राजधानी भोपाल में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनाने की घोषणा की है तो वहीं राजधानी भोपाल में एक जून को अवकाश की घोषणा भी कर दी है।
चुनावी साल में महापुरुषों के जन्मदिवस पर अवकाश के घोषणाओं का सिलसिला चल पड़ा है। महापुरुषों के जन्मदिवस पर भोपाल को छोडक़र प्रदेशभर में सरकारी कर्मचारियों को सात अवकाश मिलेंगे, जबकि के सरकारी कर्मचारियों को आठ अवकाशों की सौगात मिलेगी। इन अवकाशों से सरकारी कर्मचारियों को तो राहत मिलेगी, लेकिन आम आदमी के सरकारी कामकाज अटकेंगे।
नए अवकाशों की घोषणा
22 मई को महाराणा प्रताप जयंती
01 जून को भोपाल की आजादी का उत्सव
27 अप्रैल को भगवान चित्रगुप्त प्रकोत्सव पर एच्छिक अवकाश
5 जनवरी को संत रविदास जयंती
14 अप्रैल को डॉ. अम्बेडकर जयंती
22 अप्रैल को महर्षि परशुराम जयंती
28 अक्टूबर को महर्षि वाल्मीकी जयंती
15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा जयंती
27 नवंबर को गुरुनानक जयंती
Read More: क्या सीएम शिवराज के नेतृत्व में लड़ा जाएगा एमपी चुनाव? पढ़िए पूरी खबर
Comments (0)