बालाघाट जिले में सुरक्षाबल के जवानों ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस और हॉक फोर्स ने 4 नक्सलियों को मार गिराया है। मारे गए नक्सलियों में 3 महिला और 1 पुरुष शामिल है। नक्सलियों के पास से इनसे ग्रेनेड लॉन्चर, एसएलआर और दूसरे हथियार बरामद किए गए हैं। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। सूत्रों के अनुसार अभी और भी शव मिलने की संभावना है।
पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई थी मुठभेड़
नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि पुलिस अधीक्षक ने की है। पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि चारों नक्सली जीआरबी यानी गोंदिया, राजनांदगांव, बालाघाट डिवीजन के सदस्य हैं। क्षेत्र में 25 से ज्यादा सर्चिंग पार्टियां लगी हैं
Comments (0)