भोपालवासियों के लिए अच्छी खबर है। शहर में लगातार हो रही बारिश के चलते बड़ी झील का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिससे संभावना जताई जा रही है कि जुलाई के आखिरी सप्ताह तक भदभदा डैम के गेट खोले जा सकते हैं।रविवार दोपहर तक झील का जलस्तर 1660.10 फीट दर्ज किया गया, जबकि इसका फुल टैंक लेवल 1666.80 फीट है। आमतौर पर जब जलस्तर फुल टैंक लेवल तक पहुंचता है, तभी डैम के गेट खोले जाते हैं।
निगरानी के लिए तैनात किए गए इंजीनियर
भोपाल नगर निगम ने संभावित स्थिति को ध्यान में रखते हुए भदभदा डैम पर दो इंजीनियरों की 24 घंटे की शिफ्ट में ड्यूटी लगा दी है। ये इंजीनियर लगातार जलस्तर की निगरानी कर रहे हैं और पल-पल की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दे रहे हैं।
भारी बारिश से प्रदेश भर के जलस्रोत लबालब
भोपाल समेत मध्यप्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मानसून पूरी तरह सक्रिय है। कई जिलों के डैम पहले ही ओवरफ्लो हो चुके हैं।भोपाल में भी रोजाना अच्छी बारिश दर्ज की जा रही है, जिससे जलस्रोतों में भरपूर जल भंडारण हो रहा है। यदि बारिश का यही सिलसिला जारी रहा, तो जल्द ही बड़ी झील का जलस्तर फुल टैंक लेवल तक पहुंच जाएगा और भदभदा डैम के गेट खोलने की स्थिति बन सकती है।
Comments (0)