मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज टैक्सी और ऑटो सेवाएं पूरी तरह ठप रहेगी। टैक्सी यूनियन कल्याण समिति के बैनर तले टैक्सी और ऑटो चालक आज हड़ताल पर है। इसी कड़ी में सैकड़ों टैक्सी, ऑटो चालक अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक डॉ. अंबेडकर जयंती पार्क में विरोध प्रदर्शन करेंगे।ओला, उबर और रैपिडो जैसी निजी सेवा प्रदाता कंपनियों से जुड़े 2500 से अधिक टैक्सी चालक और 2000 से ज्यादा ऑटो चालक विरोध में शामिल होंगे।
ड्राइवरों की मुख्य मांगें:
- रेलवे स्टेशनों पर 10 रुपये प्रति फेरे की अवैध वसूली बंद हो।
- राजा भोज एयरपोर्ट, बस स्टैंड जैसे जगहों पर उचित पार्किंग सुविधा उपलब्ध कराई जाए ।
- निजी ऐप‑आधारित टैक्सी कंपनियों (Ola, Uber, Rapido) की नीतियों से पारंपरिक चालकों का शोषण न हो।
Comments (0)