राजधानी में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आज एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया जा रहा है। इस बैठक में संगठनात्मक कार्यों को लेकर चर्चा होगी और प्रदेश के सभी जिला अध्यक्षों के साथ-साथ संभाग प्रभारी और सैकड़ों बीजेपी पदाधिकारी हिस्सा लेंगे।भोपाल में आज बीजेपी प्रदेश कार्यालय में हलचल तेज है। सावन के पहले सोमवार के बीच, जहां एक तरफ शहर के शिव मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है, वहीं दूसरी तरफ बीजेपी प्रदेश कार्यालय में संगठनात्मक गतिविधियों को लेकर बड़ी बैठक होने जा रही है। इस बैठक में प्रदेश के सभी जिला अध्यक्ष, संभाग प्रभारी और संगठन के प्रमुख पदाधिकारी शामिल हो रहे हैं।
संगठन महामंत्री इस बैठक को संबोधित करेंगे
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष और संगठन महामंत्री इस बैठक को संबोधित करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में संगठन को और मजबूत करने, आगामी रणनीतियों और कार्यकर्ताओं की सक्रियता को बढ़ाने पर विस्तृत चर्चा होगी। हाल ही में जिला अध्यक्षों की नियुक्ति प्रक्रिया में हुई प्रगति के बाद यह बैठक और भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
Comments (0)