CG NEWS :बिलासपुर। जिले में ट्रैफिक पुलिस एक्टिव हो गई है। अब ट्रैफिक नियम तोड़ने पर चालान कटेगा। नगर निगम के स्मार्ट सिटी के इंटेलिजेंट ट्रैफिक एंड मैनेजमेंट सिस्टम (ITMS) प्रोजेक्ट की टेस्टिंग पूरी हो गई है। जिससे ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले की पहचान कैमरा से होगी और ट्रेस कर के ई-चालान मोबाइल में आ जाएगा। ITMS प्रोजेक्ट की टेस्टिंग पूरी होने के बाद कलेक्टर अवनीश शरण ने ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों को ई-चालान की कार्रवाई जल्द शुरू करने के निर्देश दिए हैं।
इन ट्रैफिक रूल्स को तोड़ने पर कटेगा चालान
यातायात नियमों के अनुसार स्टॉप लाइन क्रॉस करना, ट्रैफिक सिग्नल तोड़कर आगे बढ़ना, तेज रफ्तार से वाहन चलाना, लेफ्ट साइड फ्री को जाम करना, सड़क पर गलत तरीके से गाड़ियों की पार्किंग के साथ ही मोबाइल पर बात करना, तीन सवारी सफर करने के साथ ही यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले चौक-चौराहों पर लगे कैमरे में कैद हो जाएंगे, जिनकी गाड़ियों के नंबर को ट्रेस कर मालिकों के मोबाइल पर ई-चालान भेजा जाएगा।Read More: CG NEWS : अरुण साव और विजय शर्मा होंगे डिप्टी मुख्यमंत्री का चेहरा ! रमन सिंह बनेंगे स्पीकर
Comments (0)