आज राजधानी भोपाल में ब्राह्मणों का महाकुंभ आयोजित होने जा रहा है, जिसमें शामिल होने के लिए प्रदेशभर से ब्राह्मण आएंगे, ब्राह्मणों द्वारा इस महाकुंभ के माध्यम से सरकार तक अपनी मांग पहुंचाई जाएगी, इस महाकुंभ में 5 लाख से अधिक ब्राह्मण शामिल होने की संभावना है।
इन नेताओं को आमंत्रण
राजधानी भोपाल में आज जंबूरी मैदान में ब्राह्मणों का महाकुंभ आयोजित होगा, इस संबंध में ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष गौरी शंकर और मुख्य प्रवक्ता चंद्रशेखर तिवारी ने बताया कि इस महाकुंभ में ब्राह्मण समाज के सभी सगंठन शामिल होंगे, जिसमें सीएम शिवराज सिंह चौहान, गृह एवं जेल मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, पूर्व सांसद रघुनंदन शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, गोपाल भार्गव, सहित सभी राजनीतिक दलों में शामिल ब्राह्मणों समाज के नेता और जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है।
5 लाख से अधिक ब्राह्मण शामिल होने की संभावना
ब्राह्मण समाज द्वारा इस महाकुंभ का मुख्य उद्देश्य अपनी 11 मांगों को लेकर ब्राह्मण महाकुंभ हुंकार मांग पत्र भी जारी कर दिया है। इस भव्य हुंकार महाकुंभ में करीब 5 लाख से अधिक ब्राह्मण समाजजनों को बुलाने का टारगेट है, इसी के साथ अनंत विभूषित द्वारका शारदा, पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी, सदानंद सरस्वती महाराज भी इस भव्य महाकुंभ में आएंगे। इस मामले में साफ कह दिया गया है कि यह आयोजन गैर राजनीतिक कार्यक्रम है, जो किसी पार्टी का समर्थन नहीं कर रहा है। सिर्फ अपनी मांगों को लेकर यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें अधिक से अधिक ब्राह्मण शामिल होंगे।
यह है प्रमुख मांग
ब्राह्मण समाज की 11 सूत्रीय मांगों में प्रमुख रूप से समाज का आयोग गठन की मांग है। इसका अध्यक्ष गैर राजनीतिक व्यक्ति को बनाने की शर्त रखी गई है। वहीं, इसके अलावा एट्रोसिटी एक्ट को तुरंत खत्म करने, पुजारियों का मानदेय बढ़ाएं, जमीन का आवंटन और शहीद चंद्रशेखर आजाद और मंगल पांडे के परिजनों सम्मान के लिए सरकार आर्थिक रूप से मदद करें।
Comments (0)