गोपीकृष्ण साहू रिपोटर/रायपुर - molestation of women राजधानी रायपुर आपराधिक घटनाए, थमने का नाम नहीं ले रहा है नवा खाई त्यौहार मना कर मोहल्ले के गणेश पंडाल में पहुंची महिलाओं के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। जिसके बाद दो पक्षों के लोग आपस में भिड़े और विवाद बलवा में तब्दील हो गया। बलवा का वीडियो सामने आया है। 50 लोगो के हाथों में फावड़ा और सरिया लेकर किसी के पीछे दौड़ाते नजर आए यह विवाद टिकरापारा और कोतवाली के बीच दो मोहल्ले का है। इस विवाद के बाद बीती रात बड़ी संख्या में मोहल्ले की महिलाएं कोतवाली थाना पहुंची। पुलिस को पूरी घटना की सुचना दी है। यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
Read More: CG NEWS : सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी कल निकालेंगे वादों की बारात, नवा रायपुर करेंगे आंदोलन,
Comments (0)