मध्य प्रदेश में ठंड लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव भी एक्टिव नजर आए। सीएम राजधानी भोपाल के रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 6 पर स्थित रैन बसेरा पर पहुंचे। मुख्यमंत्री ने यहां ठंड से बचने के लिए ठहरे लोगों से मुलाकात की और उन्हें कंबल भेंट कर उनका हाल चाल भी जाना। साथ ही रैन बसेरा के व्यवस्था का निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देश भी दिए।
व्यवस्थाएं दुरुस्त रहे
इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि इस वक्त काफी ठंड पड़ रही है। इसी कड़ी में वे लोगों से मुलाकात करने रैन बसेरा पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार और समाज का दायित्व है कि व्यवस्थाएं दुरुस्त रहे। ऐसे मौसम में रैन बसेरा में ठहरे लोगों को कोई तकलीफ नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सीनियर सिटीजन के लिए भी अलग प्रावधान कर रहे हैं। साथ ही महिलाओं के लिए अलग से लाइन की व्यवस्था होगी। इसके अलावा 60 साल से अधिक उम्र वालों की भी रुकने की व्यवस्था करेंगे।
सर्दी से बचने की अपील की
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हमारी सरकार का मुख्य उद्देश्य समाज के हर व्यक्ति तक सहायता पहुंचाना है। ठंड के इस मौसम में किसी को भी परेशानी का सामना न करना पड़े, यही हमारी प्राथमिकता है। राहगीरों और गरीबों ने मुख्यमंत्री की इस संवेदनशीलता की सराहना करते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने अपनी संवेदनशीलता का परिचय देते हुए सभी जरुरतमंदों को कंबल एवं गर्म कपड़े देकर सर्दी से जितना हो सके, बचने की अपील की।
Comments (0)