भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा कि विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के माध्यम से युवाओं को इस ऐतिहासिक भूल का स्मरण कराना है। उन्होंने कहा कि मां भारती के सीने पर गोलियां चलाई गई थी, लाखों लोग काल के ग्रास में समा गए थे।
दूसरी ओर, कांग्रेस पार्टी ने अगस्त क्रांति की तर्ज पर प्रदेश में बड़ा आंदोलन करने का फैसला किया है। कांग्रेस का कहना है कि वे सरकार की वादा खिलाफी, कानून व्यवस्था और बेरोजगारी के खिलाफ अगस्त क्रांति कर रहे हैं। कांग्रेस के सभी आंदोलन में पार्टी के दिग्गज शामिल होंगे।
भाजपा ने कांग्रेस की अगस्त क्रांति पर तंज कसते हुए कहा कि यह अगस्त क्रांति नहीं अध्यक्ष बचाओ क्रांति है, स्वयं को प्रासंगिक बनाए रखने के लिए यह प्रदर्शन हो रहे हैं।
संवाददाता- उत्सव गुप्ता
Comments (0)