आज विधानसभा में भाजपा विधायक अजय चंद्राकर, धरमजीत सिंह और भावना बोहरा ने बांग्लादेशी घुसपैठियों के विषय को उठाया। अजय चंद्राकर ने दावा किया कि छत्तीसगढ़ में लगभग 5 हजार घुसपैठिए आधार, राशन कार्ड और पासपोर्ट बनवाकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी सिस्टम में ऐसे लोग भी हैं जो इन घुसपैठियों की मदद करते हैं और डिटेंशन सेंटर बनाने की मांग की।
धरमजीत सिंह ने रोहिंग्या मुसलमानों को चिन्हित करने की बात कही, जबकि भावना बोहरा ने शिकायतों के आधार पर जांच की मांग की और दस्तावेज़ों जैसे आधार कार्ड और निवास प्रमाण पत्र की जांच कराने पर ज़ोर दिया। गृह मंत्री विजय शर्मा ने जवाब में कहा कि कई जिलों में STF (स्पेशल टास्क फोर्स) का गठन कर कार्रवाई की जा रही है और टोल-फ्री नंबर जारी कर जनभागीदारी भी बढ़ाई जा रही है।
रायपुर में बनेगा 100 सीटर बोर्डिंग सेंटर
गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि शिकायतों के आधार पर जांच जारी है और डिटेंशन सेंटर की आवश्यकता नहीं है। इसके बजाय रायपुर में 100 सीटर बोर्डिंग सेंटर बनाया जाएगा, जहां चिन्हित घुसपैठियों को रखा जाएगा। ऐसे लोगों को जेल नहीं बल्कि बोर्डिंग सेंटर में रखा जाएगा, और चिन्हित करने के बाद उन्हें बीएसएफ के हवाले किया जाएगा, जो उन्हें डिपोर्ट करने की कार्रवाई करेगा।
Comments (0)