मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपने सात दिवसीय विदेश दौरे के तहत यूएई में हैं। आज उनके दौरे का दूसरा दिन है, जिसमें वे कई महत्वपूर्ण बैठकों में हिस्सा लेंगे। इस दौरान निवेश, स्टार्टअप, ग्रीन एनर्जी, और एयर कनेक्टिविटी जैसे क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देने पर चर्चा होगी। दौरे के दूसरे दिन, यानी 14 जुलाई को मुख्यमंत्री भारतीय कॉन्सुल जनरल सतीश कुमार सिवन के साथ मुलाकात करेंगे। इस बैठक में यूएई में भारत के व्यापारिक हितों और सहयोग की संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा होगी।
इसके बाद, मुख्यमंत्री द इंडस एंटरप्रेन्योर्स के चेयरमैन पी.के. गुलाटी से मिलेंगे। इस मुलाकात में स्टार्टअप और नवाचार के क्षेत्र में मध्यप्रदेश की संभावनाओं को रेखांकित किया जाएगा। मध्यप्रदेश को स्टार्टअप हब के रूप में स्थापित करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम होगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव एमिरेट्स एयरलाइंस के अधिकारियों के साथ भी एक अहम बैठक करेंगे। इस दौरान मध्यप्रदेश में एयर कनेक्टिविटी और लॉजिस्टिक्स को मजबूत करने पर विचार-विमर्श होगा। बेहतर हवाई संपर्क और लॉजिस्टिक्स सुविधाएं राज्य में निवेश को और आकर्षक बनाने में मदद करेंगी।
इसके अलावा, मुख्यमंत्री ग्रू एनर्जी जैसी अग्रणी ग्रीन एनर्जी कंपनी और जैन अंतर्राष्ट्रीय व्यापार संगठन (JITO) के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेंगे। इन बैठकों में ग्रीन हाइड्रोजन, नवीकरणीय ऊर्जा, और व्यापारिक सहयोग जैसे विषयों पर चर्चा होगी। मध्यप्रदेश में ग्रीन एनर्जी और टिकाऊ विकास को बढ़ावा देने के लिए यह मुलाकातें महत्वपूर्ण मानी जा रही हैं।
Comments (0)