CG News छत्तीसगढ़ में तीन दिनों से रायगढ़ में आयोजित राष्ट्रीय रामायण महोत्सव का कवरेज कर रहे पत्रकारों को तमाचे मरने की दी थी धमकी आपको बता दे की इस आयोजन में कई देशों के रामायण दल अपनी प्रस्तुति देने पहुंचे हैं कवरेज के दौरान ट्रेनी आईपीएस उदित कुमार की अकड़बाजी देखने को मिली धटना के बाद उच्च अधिकारियों से ट्रेनी IPS उदित पुष्कर को फटकार मिली और उसे रामायण महोत्सव स्थल की ड्यूटी से हटा दिया गया
यह था पूरा मामला
बता दे कि रायगढ़ के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में तीन दिनों तक ‘राष्ट्रीय रामायण महोत्सव’ का आयोजन किया गया है। महोत्सव के दूसरे दिन पुलिस और मीडियाकर्मी के बीच विवाद का वीडियो सामने आया है जिसमे साफ देखा जा सकता है कि, IPS की धमकी के बाद मीडियाकर्मी आक्रोशित हुए हैं बताया जा रहा है कि मामला एंट्री को लेकर गरमाया था। मीडिया कर्मियों ने आईपीएस को प्रेस कार्ड भी दिखाया मगर साहब के तेवर इतने गर्म थे की सीधा तमाचा मारने की धमकी देने लगे। जब मीडियाकर्मियों ने विरोध जताया तो भी साहब उंगली दिखा कर बत्तमीजी करते नजर आए जो वीडियो में साफ देखने को मिल रहा है।
पत्रकारों से मांगी माफी - IPS उदित पुष्कर
पुलिस की वर्दी की गर्मी दिखाना महंगा पड़ गया ट्रेनी IPS उदित पुष्कर ने पत्रकारों से माफी मांगी साथ ही सभी पत्रकारों से भी कहा- sorry गलती हो गई, आगे ध्यान रखूँगा घटना पर पत्रकार संघ का रोष कायम है...
Comments (0)