रायपुर। - Union minister Anurag Thakur' s arrogant statement केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के घमंडिया गठबंधन वाले बयान पर सीएम बघेल ने पलटवार करते कहा की जबसे से इंडिया का गठबंधन हुआ है तब से बीजेपी के निचले स्तर से शीर्ष नेतृत्व के नेता तक परेशान है इस गठबंधन को लेकर पक्ष के पास कोई मौका नहीं है। जिसमें इसकी आलोचना नहीं करते है यहाँ मजबूत गठबंधन है इनका मतलब वह बेचैन है और दिन रात इंडिया उनके दिमाग में घूम रहा है इसलिए लगातार कुछ न कुछ बयान दे रहे है यानी इंडिया सही दिशा की रह में चल रहा है।
Read More: CG NEWS : बड़ी खबरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा अचानक हुआ रद्द
Comments (0)