इंदौर में दूषित पानी पीने से हुई दुखद मौतों के बाद पूरे राज्य में सतर्कता बढ़ गई है। इस घटना को देखते हुए दमोह कलेक्टर सुधीर कोचर ने जिले में साफ़ पीने के पानी की सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए तुरंत कदम उठाए हैं। राज्य सरकार के सख्त निर्देशों के बाद दमोह प्रशासन अब "एक्टिव मोड" में है और पानी की सुरक्षा के लिए विस्तृत गाइडलाइन जारी की गई हैं।
पानी की गुणवत्ता और पाइपलाइन की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए
कलेक्टर सुधीर कोचर ने सभी नगर पालिकाओं, ब्लॉक पंचायतों और ग्राम पंचायतों को निर्देश दिए हैं कि वॉटर सप्लाई स्कीम के तहत मिलने वाले पानी की गुणवत्ता और पाइपलाइन की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए। पाइपलाइन की पूरी जांच सुनिश्चित की जाएगी ताकि कोई भी दूषित पानी जनता तक न पहुंचे।
पानी की सप्लाई की निगरानी करेंगे
सुधीर कोचर स्वयं भी पूरे जिले में पानी की सप्लाई की निगरानी करेंगे और यदि कहीं भी पाइपलाइन में गड़बड़ी पाई जाती है तो उसे 24 घंटे के भीतर ठीक करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा, लोगों की शिकायतें दर्ज कराने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। दमोह प्रशासन की यह पहल सुनिश्चित करती है कि जिले में हर नागरिक तक सुरक्षित और स्वच्छ पानी पहुंचे और इंदौर जैसी दुखद घटना दोहराई न जाए।
Comments (0)