उज्जैन के महाकाल मंदिर में रोजाना भक्तों का तांता लगा रहता है। आम लोगों से लेकर बॉलीवुड के कलाकार, खेल जगत के सितारे और बड़े-बड़े राजनेता अक्सर बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचते रहते है। हाल ही में अभिनेता वरुण धवन और क्रृति सुरेश बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए यहां पहुंचे थे। अब इसी कड़ी में बॉलीवुड के मशहूर सिंगर बी प्राक अल सुबह बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचे। सिंगर रोजाना होने वाली पारंपरिक भस्म आरती में शामिल हुए।
सिंगर बी प्राक ने ‘जय महाकाल’ का नारा लगाते हुए कहा कि, यहां की व्यवस्थाएं बहुत अद्धभुत है। महाकाल की कृपा हम सब पर बनी रहे। यहां आकर जो अनुभव हुआ है उसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता।
Comments (0)