मध्य प्रदेश पुलिस के लोकायुक्त विभाग ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शासकीय विद्यालय के प्राचार्य को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त जयदीप प्रसाद के भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त निर्देशों के तहत की गई है।
ट्रेप की जानकारी
दिनांक 26 दिसंबर 2024 को भोपाल लोकायुक्त की टीम ने एक सफल ट्रैप ऑपरेशन किया। इस मामले में शिकायतकर्ता गौरव शर्मा, जो कि कनका फूड्स प्राइवेट लिमिटेड, मुंबई के संचालक हैं, ने शासकीय श्रमोदय आवासीय विद्यालय मुगालिया छाप, नीलबड़, भोपाल के प्राचार्य विजय सिंह महोबिया के खिलाफ शिकायत की थी। शिकायत में आरोप था कि विजय सिंह महोबिया ने विद्यालय में संचालित मेस के दो महीने के लंबित बिलों के भुगतान के एवज में 50,000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी।
शिकायत का सत्यापन और कार्रवाई
शिकायत प्राप्त होने के बाद पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त संभाग भोपाल ने शिकायत का सत्यापन कराया, और शिकायत सही पाए जाने के बाद धारा 7 पी सी एक्ट 1988 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया। इसके बाद, एक विशेष टीम का गठन किया गया, और आज दिनांक 26 दिसंबर को आरोपी विजय सिंह महोबिया को पंच साक्षियों के समक्ष 50,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।
Comments (0)