मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा अपनी विधानसभा क्षेत्र दतिया के प्रवास पर है। वह लगातार शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर लाडली बहना योजना के कार्यक्रमों में शामिल होकर पात्र हितग्राहियों को प्रमाण पत्र बांट रहे हैं। आज गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने ग्राम बड़ोन कला में कहा कि, प्रदेश की शिवराज सरकार ने बहनों के खाते में अभी 1 रुपया डाला है जो कमांड स्वरूप हैशेष बकाया राशि बहनों को 10 तारीख को मिलेगी।
बहनों के खाते में 1000 रुपए डाल रहे हैं
आपको बता दें कि, इस योजना के प्रति बहनों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, शिवराज सरकार द्वारा कोई वादा नहीं किया गया जबकि पहले ही बहनों के खाते में 1000 रुपए डाल रहे हैं। उन्होंने आगे कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि, कांग्रेस के नेता जो कहते है वह करते नहीं है कभी भी किसी आपदा में भी आम जनों के बीच नहीं दिखे ।नरोत्तम मिश्रा ने साधा कांग्रेस पर निशाना
गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने पीसीसी चीफ कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि, उसका काम सिर्फ डेढ़ वर्ष में जनता के लिए चल रही महत्वपूर्ण योजनाओं को बंद करना था । उन्होंने आगे कांग्रेस नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि, अब यह बरसाती मेंढक की तरह क्षेत्र में भटकने लगेंगे और तमाम तरीके के प्रलोभन भी देंगे इसलिए जनता को इनसे सावधान हो जाना चाहिए।Read More: MP के सीएम शिवराज सिंह का दिखा अलग अंदाज, बच्चों के साथ खेला बैडमिंटन और क्रिकेट
Comments (0)