मध्य प्रदेश में परिवहन विभाग में काली कमाई और अकूत संपत्तियां अर्जित करने वाले RTO के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के खिलाफ लुक आउट सर्क्यूलर (LOC) जारी कर दिया गया है। इस एलओसी के जारी होते ही सौरभ को एयरपोर्ट पर उतरते ही पकड़ा जा सकेगा। बता दें कि ये एलओसी आयकर विभाग ने जारी किया है। आयकर विभाग को संदेह है कि सौरभ शर्मा के करोड़ों रुपए का अवैध लेन-देन हवाला का भी हो सकता है।
दरअसल आयकर विभाग को ढाई-ढाई लाख रुपए वाली गड्डियां मिली हैं, जो हवाला में यूज की जाती हैं। ऐसे में आयकर विभाग के साथ ही लोकायुक्त पुलिस ने भी इस दिशा में जांच शुरू की है। हवाला के इस मामले को लेकर सौरभ के करीबी चेतन गौर से भी पूछताछ की गई है।
मध्य प्रदेश में काली कमाई और अकूत संपत्ति का मालिक RTO का पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा जल्द ही गिरफ्तार हो सकता है, उसके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया गया है
Comments (0)