कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल ने किसानों से अपील की है कि, बिजली को लेकर अब घबराने की जरूरत नहीं है। प्रदेश में गांव गरीब और आप की सरकार है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के नेतृत्व में प्रदेश विकास मोड पर दिनों दिन तरक्की कर रहा है । उन्होंने कहा कि, यह मैं दावे के साथ कह रहा हूं।
किसानों को 24 घंटे बिजली उपलब्ध रहेगी
मंत्री कमल पटेल ने कहा कि, विकास के दावों की सच्चाई जानने के लिए मैं अपने हरदा जिले के उन स्थानों पर जा रहा हूं। जहां विकास कार्यों के लिए मैंने एक दो महीने पहले भूमि पूजन किया था। वहां के काम लगभग 75% धरातल पर उतर आए हैं। उन्होंने आगे हरदा जिले के ग्राम जामली मे बन रहे विद्युत सब स्टेशन का एक वीडियो जारी करते हुए विकास कार्यों की हकीकत को किसान भाइयों से साझा किया है। मंत्री ने इस वीडियो मे बताया कि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और ऊर्जा मंत्री से मैंने इस सब स्टेशन को स्वीकृत करवाया था। उसके बाद भूमि पूजन किया और अब आप सब खुद देखिए 2 महीने के अंदर यह विद्युत सब स्टेशन लगभग लगभग पूरा होने को है। अगले दो माह में इस सब स्टेशन से क्षेत्र के कम से कम 15 से 25 गांवो के किसानों को सुचारू रूप से खेतों में बिजली मिलना शुरू हो जाएगी। किसानों को 24 घंटे बिजली उपलब्ध रहेगी।किसानों को बधाई देता हूं - कमल पटेल
कृषि मंत्री कमल पटेल कहा कि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और बीजेपी सरकार ने किसानों के हित में बहुत काम किया है। इसके लिए किसानों को बधाई देता हूं कि, आपने कमल का कमल के फूल का बटन दबाया। शिवराज सिंह मुख्यमंत्री बने और मैं कृषि मंत्री बना जिसके कारण हमारी सरकार ने आपके हितों के लिए कई ऐतिहासिक कदम उठाए हैं, जिसकी वजह से आज प्रदेश का किसान अपनी आय को दोगुना कर रहा है।Read More: कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा उतरे लवजिहाद के विरुद्ध, साक्षी का किया जिक्र
Comments (0)