फेमिना मिस इंडिया का खिताब जीतने के बाद निकिता पोरवाल पहली बार अरविंद नगर स्थित अपने घर आई, जहां उनका भव्य स्वागत हुआ। उन्होंने महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन किए और नंदीजी के कान में अपनी मनोकामना कही। भगवान महाकाल का आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद निकिता ने रोड शो में हिस्सा लिया।
इसमें उन्हें देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए। यह रोड शो टॉवर चौक से इस्कॉन मंदिर तक निकला। उन्हें बधाई देने विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, महापौर मुकेश टटवाल आदि मौजूद रहे।
मिस इंडिया बनने के दौरान जजेस ने कई बार मुझसे पूछा कि आप छोटे शहर से हो, तो मैंने कहा कि जिस शहर में बाबा महाकाल विराजते हों, भला वो शहर छोटा कैसे हो सकता है।
Comments (0)