रायपुर -The morale of drug dealers and criminals is high. राजधानी में नशे के सौदागर और बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. इस बीच ताजा मामला जोरापुरा डीडी नगर से सामने आया है इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा हैं जिसमें बदमाश मारपीट और तोड़फोड़ करते वीडियो में नजर आ रहे हैं
बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों द्वारा नशा करने से मना करने पर विवाद शुरू हुआ। जिसके बाद बदमाश ने तीन युवकों से की मारपीट साथ ही गाड़ी को भी नुकसान पहुचाया हैं। मामले की शिकायत के बाद भी पुलिस ने कोई मामला दर्ज नहीं किया है। इस वारदात से डीडी नगर थाना क्षेत्र के लोग डरे हुए है।
MP/CG
Comments (0)