भोपाल के एमआरआई सेंटर "मेडी स्कैन" के ऑनर प्रशांत शर्मा के खिलाफ गुरुवार शाम एफआईआर दर्ज की गई है। उन पर आरोप है कि उन्होंने अपने सेंटर में कर्मचारी विशाल ठाकुर को बिना पुलिस वेरिफिकेशन के नौकरी पर रखा।
इस मामले ने तब तूल पकड़ा जब आरोपी के मोबाइल से महिलाओं के 24 अश्लील वीडियो मिले, जो उसने खुद बनाए थे। पुलिस ने 19 दिसंबर को आरोपी को गिरफ्तार किया था, और कोर्ट ने 25 दिसंबर को उसे जमानत दे दी। अब तक की जांच में यह भी पता चला है कि आरोपी विशाल ठाकुर तीन साल पहले अयोध्या से भोपाल आया था। वह शहर के मालवीय नगर स्थित मेडी स्कैन सेंटर में बिना पुलिस वेरिफिकेशन के काम कर रहा था। आरोपी के द्वारा बनाए गए वीडियो के बारे में यह जानकारी सामने आई है कि उसने सेंटर के लेडीज चेंजिंग रूम की फॉल सीलिंग के बीच मोबाइल छिपाकर इन वीडियो को रिकॉर्ड किया था। यह मामला महिला सुरक्षा और अस्पतालों में कर्मचारियों की जांच प्रक्रिया की गंभीरता को लेकर सवाल उठाता है। आरोपी की गिरफ्तारी और उसके द्वारा किए गए कृत्य के बाद सेंटर के प्रबंधन की भूमिका पर भी प्रश्नचिन्ह लगाए जा रहे हैं।
भोपाल के एमआरआई सेंटर "मेडी स्कैन" के ऑनर प्रशांत शर्मा के खिलाफ गुरुवार शाम एफआईआर दर्ज की गई है।
Comments (0)