मध्यप्रदेश फिर से एक बार सुर्खियों में है। सीधी में हुए पेशाबकांड से उभरा ही था कि एक और पेशाब कांड नरसिंहपुर जिले में हो गया है। यहां एक दलित व्यक्ति के साथ दरिंदगी की घटना सामने आई है। जहां एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि यह 30 जुलाई को गाडरवारा तहसील के बरहा बड़ा गांव के पास हुई। जहां पीड़ित ने सोमवार को नरसिंहपुर जिले के एससी/एसटी थाने में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
जानकारी के मुताबिक, सल्लू बुधौलिया और सूरज कचेरा के खिलाफ पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 296 (सार्वजनिक स्थान पर अश्लील कृत्य), 115 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 352 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना), 351(2) (आपराधिक धमकी), 3(5) (संयुक्त आपराधिक दायित्व) और एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा तहसील के बरहा बड़ा गांव में पेशाबकांड का एक मामला सामने आया है। जहां दलित मजदूर के साथ मारपीट कर उसे पेशाब पिलाई गई है।
Comments (0)