रायपुर - Young man murdered due to illicit relationship राजधानी के उरला थाना क्षेत्र के अंतरगर्त बीते देर रात को युवक का गला दबाकर हत्या कर दी है मृतक अवधराज सिंह मजदूर का काम करता था पिछले कुछ दिनों से एक शादी शुदा महिला के साथ रहा रहे थे। बताया जा रहा है युवक के अवैध सम्बंध के चलते अवधराज नामक युवक की गला दबाकर हत्या कर दिया है। इस बात से नाराज प्रेमिका के पिता और भाई साथ में पूर्व पति के साथ मिलकर हत्या को अंजाम दिया है। हत्या करने के बाद शव को अछोली तालाब उरला में फेंक दिया था। तीनों आरोपी मृतक के द्वारा महिला को अपने साथ रखने में आक्रोशित थे।
Read More: CG NEWS : बीजेपी की परिवर्तन यात्रा ढोंग है बीजेपी ने 15 सालों तक बस्तर के लोगों को छला हैं
घटना के सूचना मिलते उरला थाना पुलिस मौके पर पहुँच कर तालाब से शव को बरामद कर पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने जांच के आधार पर वारदात में शामिल तीनो आरोपी को बलीसिंह, रामलाल और संजू सिंह उरला थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जांच शुरू दी है। पूरा मामला उरला थाना क्षेत्र का है।Read More: CG NEWS : बीजेपी की परिवर्तन यात्रा ढोंग है बीजेपी ने 15 सालों तक बस्तर के लोगों को छला हैं
Comments (0)