भगवान महाकाल हिंदुओं की आस्था का केंद्र हैं। महाकाल लोक में सप्तऋषि की मूर्तियां जिस तरह गिरीं और अब अन्य देव मूर्तियों को नुकसान पहुंचने की बात सामने आ रही है, उससे साफ घोटाला नजर आ रहा है। इसकी जांच उच्च न्यायालय के न्यायाधीश से कराई जाए।यह मांग प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने गुरुवार को सरकार से की। उन्होंने आरोप लगाया कि इस पूरे मामले में सरकार का रवैया लीपापोती करने का नजर आ रहा है।
कांग्रेस पहले ही अपना पक्ष स्पष्ट कर चुकी है
कमलनाथ ने कहा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच कराने के स्थान पर सरकार के मंत्री बिना जांच के ही स्वयं को क्लीनचिट दे रहे हैं। कांग्रेस पहले ही अपना पक्ष स्पष्ट कर चुकी है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच उच्च न्यायालय के न्यायाधीश से कराई जाए ताकि वस्तुस्थिति सामने आ सके।उन्हों ने कहा कि अगर सरकार यह मांग स्वीकार नहीं करती तो जनता में स्पष्ट संदेश जाएगा कि सरकार की मानसिकता हिंदुओं की आस्था पर चोट करने और घोटालेबाजों को संरक्षण देने की है।Read More: US में राहुल से सवाल: रूस-यूक्रेन युद्ध पर आपका स्टैंड क्या? जवाब- वही जो भारत सरकार का है
Comments (0)