रतलाम जिले में पारा 44 डिग्री के पार पहुंच गया है। आज गुरुवार को 21 जिलो में लू चलने का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं राज्य में अगले दो से तीन दिन में हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है।
इन जिलों में लू का अलर्ट
मौसम विभाग ने गुरुवार को प्रदेश के लगभग आधे हिस्से में लू चलने की चेतावनी दी है। बैतूल, नर्मदापुरम, बुरहानपुर, खंडवा, रतलाम, नीमच, मंदसौर, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, सतना, उमरिया, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है।
रतलाम में सबसे अधिक तापमान
बुधवार को प्रदेश में सबसे अधिक तापमान रतलाम में 44.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि नर्मदापुरम, खजुराहो, मंडला में 43.2 डिग्री, सिवनी में 42.6 डिग्री, धार और दमोह में 42.5 डिग्री, नरसिंहपुर में 42.4 डिग्री और छिंदवाड़ा में 41.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। राजधानी भोपाल में दिन का तापमान 40.6 डिग्री रहा।
वहीं न्यूनतम तापमान की बात करें तो शहडोल जिले के कल्याणपुर में पारा सबसे कम में 18.2 डिग्री दर्ज किया गया। शाजापुर के गिरवर में 18.4 डिग्री, राजगढ़ में 18.6 डिग्री, झाबुआ में 18.8 डिग्री और बड़वानी के तालुन और सिंगरौली के देवरा में 19.1 डिग्री दर्ज हुआ।
एमपी में अगले दो दिन तक इसी तरह मौसम बना रहेगा। 26 अप्रैल से पूर्वी मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी की संभावना है। 26 और 27 अप्रैल को छिंदवाड़ा, मंडला, बालाघाट और सिवनी जिलों में बादल छाने, गरज-चमक और हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है।
Comments (0)