मध्यप्रदेश के विभिन्न इलाकों में बारिश का दौर जारी है, जहां कुछ जगहों पर तेज बारिश हो रही है तो कहीं रुक-रुककर बूंदाबांदी हो रही है। मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार गुरुवार और शुक्रवार को ग्वालियर, चंबल, सागर, रीवा और शहडोल संभाग के जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। बाकी क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ हल्की बौछारें पड़ सकती हैं।
मौसम विभाग ने ग्वालियर, अशोकनगर, दतिया, गुना, शिवपुरी, भिंड, श्योपुर, मुरैना, सागर, निवाड़ी, छतरपुर, दमोह, टीकमगढ़, पन्ना, रीवा, मैहर, मऊगंज, सिंगरौली, सीधी, सतना, शहडोल, अनूपपुर और उमरिया समेत कुल 23 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इन जिलों में आज और कल मौसम विशेष रूप से सक्रिय रहेगा।
Comments (0)