शिवपुरी जिले में आज दोपहर एक मकान पर आसमान से गोले जैसी अज्ञात वस्तु गिरने से जहां एक ओर मकान ध्वस्त हो गया, वहीं ये अज्ञात वस्तु जमीन में लगभग 10 फुट गहराई का गड्ढा करते हुए धंस गई।
मकान पर ऊपर से गिरी गोले जैसी वस्तु
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ऊपर से एक हवाईजहाज निकलने के दौरान ये भारी-भरकम गोला मकान के ऊपर गिरा। ऐसे में संभावनाएं व्यक्त की जा रही हैं कि हवाईजहाज से कोई वस्तु निकल कर रिहायशी क्षेत्र में आ गिरी, जिससे मकान ध्वस्त हो गया।सूचना मिलते ही मौके पर तहसीलदार एसडीएम और एसडीओपी पुलिस टीम के साथ पहुंचे और हालात का जायजा ले रहे हैं। प्रशासन ने इस रहस्यमयी वस्तु की जांच शुरू कर दी है।
Comments (0)