शैक्षणिक सत्र 2026–27 में स्नातकोत्तर (PG) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET-PG) में शामिल होना अनिवार्य कर दिया गया है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के तहत अब सीयूईटी-पीजी उत्तीर्ण करने के बाद ही पीजी कक्षाओं में दाखिला मिलेगा। पीजी प्रवेश के लिए सीयूईटी-पीजी आवेदन की अंतिम तिथि 14 जनवरी 2026 तय की गई है। फिलहाल विद्यार्थियों के पास आवेदन के लिए केवल एक सप्ताह का समय शेष है। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन रहेगी। इस संबंध में राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) के पत्र के आधार पर उच्च शिक्षा विभाग ने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।
NEP के प्रावधानों के अनुसार, स्नातक डिग्री उत्तीर्ण विद्यार्थी अपने मेजर या माइनर विषय में स्नातकोत्तर अध्ययन के लिए पात्र होंगे, लेकिन इसके लिए संबंधित विषय में CUET-PG या विश्वविद्यालय-स्तरीय प्रवेश परीक्षा पास करना अनिवार्य होगा। परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद ही प्रवेश प्रक्रिया पूरी की जा सकेगी।
CUET-PG 2026: महत्वपूर्ण तिथियां-
- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 14 जनवरी 2026 (रात 11:50 बजे तक)
- आवेदन में संशोधन: 18 जनवरी से 20 जनवरी 2026 (रात 11:50 बजे तक)
Comments (0)