सदन की कार्यवाही के दौरान ‘रेडी टू ईट’ योजना को लेकर पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर बहस हुई। ध्यानाकर्षण के माध्यम से नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने इस मुद्दे को उठाते हुए स्व-सहायता समूहों के चयन में अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए।नेता प्रतिपक्ष डॉ. महंत ने कहा कि योजना के क्रियान्वयन में भारी गड़बड़ी हुई है और जिम्मेदार विभागीय अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की।सदन में प्रश्नोत्तर के दौरान भाजपा विधायक अजय चंद्राकर और कांग्रेस विधायक उमेश पटेल के बीच नियमों और प्रक्रियाओं को लेकर तीखी बहस देखने को मिली।
महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने अपनी ओर से जवाब देने की कोशिश की, लेकिन विपक्ष उनके उत्तर से संतुष्ट नहीं हुआ। विरोध जताते हुए विपक्षी विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर दिया।
Comments (0)