अलग-अलग स्थानों पर चार प्रभावी मौसम प्रणालियां सक्रिय हैं। जिसके चलते अरब सागर से हवाओं के साथ नमी आने लगी है। मानसून के आगे बढ़ने के लिए स्थितियां काफी अनुकूल होने लगी हैं।
इस वजह से मध्यप्रदेश में कई स्थानों पर अच्छी बारिश का सिलसिला शुरू होने की उम्मीद है। रविवार को भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर, इंदौर, उज्जैन, सागर संभाग के जिलों में बारिश होने के आसार हैं। विशेषकर इंदौर संभाग में कई स्थानों पर झमाझम बारिश हो सकती है।
रविवार से प्रदेश में होगी बारिश
मानसून पिछले 13 दिनों से स्थिर बना हुआ है। रविवार को उसके आगे बढ़ने की संभावना है। वर्तमान में अरब सागर से नमी आने लगी है। इस वजह से रविवार से प्रदेश में बारिश की गतिविधियों में तेजी आने लगेगी। 18 जून तक प्रदेश में मानसून का प्रवेश भी हो सकता है।
Comments (0)