मध्यप्रदेश के पर्यटन, धार्मिक व आध्यात्मिक केंद्रों के आसपास एक वैलनेस सेंटर होगा। इन्हें आयुष विभाग खुलवाएगा। सीएम डॉ. मोहन यादव ने आयुष विभाग की समीक्षा बैठक में इसके निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पांच नए आयुर्वेद महाविद्यालय जल्द शुरू कराए जाएं। राष्ट्रीय आयुष मिशन में प्रदेश में जहां-जहां नए आयुर्वेद महाविद्यालय स्थापित किए जाने हैं, उन्हें शुरू करने के लिए तेज एवं प्रभावी कार्रवाई की जाए।
खोले जाने हैं 11 नए आयुर्वेद कॉलेज
प्रमुख सचिव ने बताया कि प्रदेश में 11 नए आयुर्वेद कॉलेज खोले जाने हैं। डिंडोरी जिले में कॉलेज की स्थापना का प्रस्ताव शामिल है। राष्ट्रीय आयुष मिशन योजना के तहत भोपाल में 50 बिस्तरीय और नरसिंहपुर में 30 बिस्तरीय नए आयुर्वेद अस्पताल का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है।
छतरपुर जिले के खजुराहो में योग संस्थान की स्थापना के प्रयास किए जा रहे हैं। इंटर यूनिवर्सिटी सेंटर फॉर योगिक साइंस की स्थापना का प्रस्ताव भी विचाराधीन है। उज्जैन जिला मुख्यालय में अ. भा. आयुर्वेद संस्थान की स्थापना के लिए मध्यप्रदेश के चयन का प्रस्ताव केंद्र में प्रस्ताव विचाराधीन है। केंद्र को ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट का प्रस्ताव भेजा गया है।
Comments (0)