Chhattisgarh Board : रायपुर. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेससाय सिंह टेकाम मंडल के सभागार में 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित घोषित किये. 10वीं कक्षा के रिजल्ट में छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के छात्र राहुल यादव ने टॉप किया है. वहीं 12वीं कक्षा में रायगढ़ जिले की विधि भोसले ने टॉप किया है. माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव
व्हीके गोयल ने बताया कि 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा में लगभग 7 लाख विद्यार्थियों ने एग्जाम दी थी.
Donald Trump: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को पीड़ित महिला को देने होंगे 41 करोड़ रुपएhttps://ind24.tv/donald-trump-former-us-president-donald-trump-will-have-to-pay-rs-41-crore-to-the-victim-woman/
यहां देखें 10वीं-12वीं का रिजल्ट : (Chhattisgarh Board)
बता दें कि 10वीं-12वीं की परीक्षा देने वाले सभी विद्यार्थी माध्यमिक शिक्षा मंडल के वेबसाइट https://cgbse.nic.in/ और https://results.cg.nic.in/ पर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं.
Madhya Pradesh: कूनो में हुई चीते की मौत पर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का ट्वीट, ये जानवरों पर क्रूरता का स्पष्ट मामला है..https://ind24.tv/madhya-pradesh-former-up-chief-minister-akhilesh-yadavs-tweet-on-the-death-of-a-leopard-in-no-this-is-a-clear-case-of-cruelty-to-animals-punitive-action-should-be-taken-in-this-case/
Comments (0)