NTA NEET Exam 2023 : Analysis
NTA NEET Exam 2023 : : मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए देश की सबसे बड़ी राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) 2023 का आयोजन आज (सात मई) देश के 499 शहरों के चार हजार परीक्षा केंद्रों में होगा। परीक्षार्थियों को सभी दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा।
NEET UG Exam 2023 :मेडिकल करिअर काउंसलर एवं नीट एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि परीक्षा पूर्णतया: पेन और पेपर मोड पर होगी। यह परीक्षा एमबीबीएस की 104333 , बीडीएस की 27868,आयुष पाठ्यक्रम ( बीएएमएस, बीएचएमएस, बीवायएमएस, बीयूएमएस,) की 52720 बीवीएससी एवं चयनित बीएससी नर्सिंग कॉलेज के पाठ्यक्रमों की करीब 1 लाख 90 हजार सीटों के लिए होगी।
बीजेपी नेता का बड़ा बयान- NCP में शामिल होने जा रहे हैं Sanjay Raut, उद्धव ठाकरे को लेकर कही ये बड़ी बातhttps://ind24.tv/bjp-leaders-big-statement-sanjay-raut-is-going-to-join-ncp-said-this-big-thing-about-uddhav-thackeray/
NEET UG Exam 2023 सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त
एनटीए के महानिदेशक विनीत जोशी के निर्देशानुसार, सभी परीक्षा केंद्रों पर पेपर की सुरक्षा के लिए मोबाइल जैमर, बायोमेट्रिक मशीन, फ्रिस्किंग, मेटल डिडेक्टर की व्यवस्था की गई है। हर परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी व प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी के जवान भी तैनात रहेंगे। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एनटीए द्वारा सेना से सेवानिवृत अधिकारी ऑब्जर्वर तथा डिप्टी ऑब्जर्वर के रूप में लगाए गए हैं। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, जिसे सीधे एनटीए के दिल्ली मुख्यालय से देखा जा सकता है।
NEET UG Exam Timming
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नेशनल eligibility कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट-यूजी 2023) 07 मई, रविवार को दोपहर 2 से शाम पांच बजकर 20 मिनट तक होगी।
NEET UG 2023 exam today
नीट यूजी परीक्षा में 20 लाख 86 हजार छात्र शामिल होंगे। परीक्षा दोपहर दो से लेकर शाम 5.20 मिनट तक आयोजित होगी। सबसे अधिक 582 परीक्षा केंद्र महाराष्ट्र और दूसरे नंबर पर यूपी में 451 बनाए गए हैं। जबकि राजस्थान के 24 शहरों में 354 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। वहीं, हिंसाग्रस्त मणिपुर में परीक्षा स्थगित कर दी गई है।
ICC World Cup :रायपुर में खेला जाएगा ICC World Cup 2023 का मैच! क्रिकेट प्रेमियों के लिए आई बड़ी खुशखबरीhttps://ind24.tv/icc-world-cup-a-match-of-icc-world-cup-2023-will-be-played-in-raipur-good-news-for-cricket-lovers/
Comments (0)