TN HS Board Result : तमिलनाडु परीक्षा निदेशालय (डीजीई) ने आज प्लस टू यानि 12वीं कक्षा की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। जो छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना रिजल्ट वेबसाइट- tnresults.nic.in, dge.tn.gov.in पर देख सकते हैं। इस वर्ष प्रतिशत 94.03 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं, जो कि पिछले वर्ष के 93.76% से मामूली वृद्धि है। लड़कियों ने 96.38% अंक हासिल कर लड़कों को पछाड़ दिया है, जबकि छात्रों को 91.45% अंक मिले हैं। इस साल, लगभग 8.51 लाख छात्रों ने एचएससी परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया,
तमिलनाडु बोर्ड एचएसई +2 रिजल्ट 2023 की घोषणा राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री द्वारा अन्ना सेंचुरी लाइब्रेरी कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित : तमिलनाडु बोर्ड के 12वीं के छात्रों ने इस साल के रिजल्ट में पास प्रतिशत में मामूली बढ़त हासिल की है. इस साल कुल 94.03% छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की
Hanuman Chalisa: VHP और बजरंग दल 9 मई को पूरे देश में ‘हनुमान चालीसा’ पाठ का आयोजन करेंगेhttps://ind24.tv/hanuman-chalisa-and-bajrang-dal-will-organize-hanuman-chalisa-recitation-across-country-on-9th-may/
TN HS Board Result :जबकि छात्रों को 91.45% अंक मिले हैं। इस साल, लगभग 8.51 लाख छात्रों ने एचएससी परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया, जिनमें से लगभग 5.36 लाख छात्र साइंस स्ट्रीम से, 2.54 लाख छात्र कॉमर्स स्ट्रीम से और लगभग 14,000 छात्र आर्ट्स स्ट्रीम से थे।
Nitish Kumar: विपक्ष को एकजुट करने के लिए नीतीश कुमार, ओडिशा सीएम, NCP प्रमुख शरद पवार और उद्धव ठाकरे से करेंगे मुलाकातhttps://ind24.tv/nitish-kumar-will-meet-odisha-cm-ncp-chief-sharad-pawar-and-uddhav-thackeray-to-unite-opposition/
Comments (0)