बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन अपनी आने वाली फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की रिलीज की तैयारियों में जुटे हैं। हाल ही में फिल्म का गाना ‘घर कब आओगे’ रिलीज हुआ था, जिसके बाद वरुण ऑनलाइन ट्रोलिंग और आलोचना का शिकार हुए।
सुनील शेट्टी ने वरुण धवन का खुलकर समर्थन किया
इस आलोचना के बीच, फिल्म ‘बॉर्डर’ के एक्टर सुनील शेट्टी ने वरुण धवन का खुलकर समर्थन किया। सुनील ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि वरुण फिल्म में शानदार काम करेंगे। उन्होंने बिना फिल्म देखे की जा रही आलोचना पर नाराजगी जताई और कहा कि लोग फिल्म देखे बिना ही फैसले सुना देते हैं।
क्या किसी ने फिल्म देखी है?
बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में सुनील शेट्टी ने कहा, क्या किसी ने फिल्म देखी है? किसी ने नहीं देखी है। हमने सिर्फ फिल्म की झलकियां देखी हैं। वरुण धवन फिल्म में कमाल कर देंगे, वह शानदार हैं। वरुण खुद को नहीं निभा रहे हैं, वह एक सम्मानित अफसर का किरदार निभा रहे हैं, जिसने देश के लिए अपनी जान दी है।
आजकल किसी को बदनाम करना आसान हो गया
इसलिए मुझे लगता है कि कुछ भी कहने से पहले हमें थोड़ा सोचना चाहिए। आजकल किसी को बदनाम करना और नीचा दिखाना बहुत आसान हो गया है।सुनील शेट्टी की यह प्रतिक्रिया दर्शाती है कि सिनेमा में कलाकारों का समर्थन करना और उनके काम का सही मूल्यांकन करना कितना जरूरी है।
Comments (0)