नई दिल्ली, इंडियन नेवी के लिए फ्रांस से 26 रफाल फाइटर जेट लिए जाने हैं। ये रफाल-एम यानी रफाल-मरीन हैं। हालांकि, इंडियन एयरफोर्स के पास पहले से ही फ्रांस से लिए रफाल फाइटर जेट हैं। लेकिन यह दोनों रफाल जेट बिल्कुल अलग हैं। जहां एयरफोर्स के फाइटर पायलट को रनवे से या लैंडिंग ग्राउंड से टेकऑफ और लैंडिंग करनी होती है, वहीं नेवी के फाइटर पायलट को एयरक्राफ्ट कैरियर के डेक से टेकऑफ और लैंड करना होता है। इसलिए नेवी के लिए फाइटर जेट और हेलिकॉप्टर एयरफोर्स से अलग होते हैं।
भारतीय नौसेना ने 26 रफाल-एम फाइटर जेट फ्रांस से खरीदने का फैसला किया है। ये जेट एयरक्राफ्ट कैरियर से उड़ान भरने और लैंड करने में सक्षम होंगे। रफाल-एम में विशेष अरेस्टिंग गेयर सिस्टम होता है जो इसे छोटे रनवे पर लैंड करने में मदद करता है।
Comments (0)