Mann Ki Baat: मन की बात के 99वें संस्करण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया है। मन की बात कार्यक्रम का इस साल यह तीसरा एपिसोड है। प्रधानमंत्री ने 99वें एपिसोड को संबोधित करते हुए नर्वस नाइंटीज का जिक्र किया। देशवासियों से बात करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि मन की बात अपने 99वें संस्करण पर पहुंच गया है। 30 अप्रैल को होने वाले 100वें एपिसोड को लेकर लोग काफी उत्साहित हैं। पीएम मोदी ने कहा की वे 100वें एपिसोड के लिए सभी के विचारों को सुनने के लिए उत्सुक हैं।
Sharing this month's #MannKiBaat. Tune in! https://t.co/cszqdBTMFc
— Narendra Modi (@narendramodi) March 26, 2023
अंगदान जीवन देने का बड़ा माध्यम
मन की बात (Mann Ki Baat) कार्यक्रम के 99वें एपिसोड में पीएम मोदी ने दूसरों की सेवा के लिए अपना जीवन समर्पित करने वालों की चर्चा की। पीएम मोदी ने कहा, अंगदान आज किसी को जीवन देने का बड़ा माध्यम बन चुका है। मृत्यु के बाद शरीर दान से 8-9 लोगों को नया जीवन मिलने की संभावना होती है।
अंगदान के लिए आयु-सीमा को किया खत्म (Mann Ki Baat)
पीएम मोदी ने कहा, सरकार ने अंगदान के लिए 65 वर्ष से कम आयु की आयु-सीमा को भी खत्म करने का फैसला लिया है। इन प्रयासों के बीच, मेरा देशवासियों से आग्रह है कि आर्गन डोनर ज्यादा से ज्यादा संख्या में आगे आएं।आपका एक फैसला कई लोगों की जिंदगी बचा सकता है, जिंदगी बना सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम में बताया कि अंगदान को प्रोत्साहित करने के लिए पूरे देश में एक जैसी पॉलिसी पर काम हो रहा है। इस दिशा में राज्यों के स्थायी निवासी होने की शर्त को हटाने का निर्णय भी लिया गया है।
Comments (0)