झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के 10 ठिकानों पर जारी छापेमारी में 200 करोड़ रुपये से ज्यादा का कैश मिला है। आयकर विभाग की टीमें अब तक जब्त की नोटों को गिन रही हैं। आपको बता दें कि, जब्त नोटों की संख्या इतनी ज्यादा है कि, उन्हें गिनने के लिए मंगवाई गई मशीनें भी खराब हो गईं। वहीं अब इस मामले पर बीजेपा के नेता कांग्रेस पर तंज कस रहे हैं।
कांग्रेस, करप्शन और कैश, ये तीनों एक साथ चलते है
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर कई सवाल दागे। बीजेपी नेता ठाकुर ने कहा कि, कांग्रेस ने आखिर कहां-कहां काली कमाई और नोट छिपा रखे हैं? राहुल गांधी और सोनिया गांधी बार-बार नोटबंदी के खिलाफ क्यों बोलते हैं? झारखंड में कांग्रेस सांसद धीरज साहू के यहां से 200 करोड़ रुपये से ज्यादा नकद मिली और नोटों की गिनती अभी तक जारी है। अनुराग ने अपने बयान में आगे कहा कि, उन नोटों को लाने के लिए बैग और बोरियां भी कम पड़ गईं। कांग्रेस, करप्शन (भ्रष्टाचार) और कैश, ये तीनों एक साथ चलते है।
जनता की गाढ़ी कमाई, कांग्रेस ने तिजोरी में छिपाई
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस दौरान अपने दोनों हाथों में अखबारों की कटिंग लहराई। अखबारों में कांग्रेस सांसद के ठिकानों पर IT रेड, और 200 करोड़ मिलने की खबरें प्रमुखता से छपी हैं। बीजेपी नेता ने कहा कि, जनता की गाढ़ी कमाई, कांग्रेस ने तिजोरी में छिपाई’। इसी बीच उन्होंने शीर्षक वाली तस्वीर भी दिखाई। ठाकुर ने कहा कि, अगर आप छत्तीसगढ़ का शराब घोटाला देखेंगे, ये हजारों करोड़ का घोटाला है।
Comments (0)