New Delhi: भगोड़े आर्थिक अपराधी मेहुल चौकसी (Mehul chouksey) के नाम पर इंटरपोल द्वारा जारी रेड कॉर्नर नोटिस को वापस लेने पर चर्चा के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chaddha) ने संसद में सस्पेंशन आफ बिजनेस नोटिस दिया। बता दें कि चड्ढा पंजाब से राज्यसभा के सदस्य हैं।
अडानी मुद्दें पर प्रमोद तिवारी ने भी दिया था नोटिस
इससे (AAP) पहले, कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने 'अडानी समूह के मुद्दे की जांच के लिए एक संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के गठन में सरकार की विफलता' पर चर्चा करने के लिए नियम 267 के तहत सस्पेंशन आफ बिजनेस नोटिस दिया। वहीं, कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने 'चीन के साथ सीमा स्थिति' पर चर्चा करने के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया।
कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने अडानी मुद्दे पर जेपीसी जांच की मांग और राहुल गांधी समेत विपक्षी दलों के नेताओं को सदन में बोलने की अनुमति नहीं देने को लेकर चर्चा करने के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया।
संसद शुक्रवार को भी ठप
बता दें, संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण की कार्यवाही के दौरान शुक्रवार को भी लोकसभा और राज्यसभा में जमकर हंगामा देखने को मिला, जिसके चलते लोकसभा की कार्यवाही को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। वहीं, राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर ढाई बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। एक तरफ जहां भाजपा राहुल गांधी से लंदन में दिए बयान को लेकर माफी की मांग कर रही है, वहीं कांग्रेस गौतम अदाणी के मुद्दे पर जेपीसी जांच की मांग कर रही है।
Comments (0)