PM Modi Varanasi Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर हैं। पीएम मोदी यहां 'वन वर्ल्ड टीबी समिट' को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, मुझे बहुत खुशी हो रही है कि काशी में 'वन वर्ल्ड टीबी समिट' हो रहा है। सौभाग्य से मैं काशी का सांसद भी हूं। काशी एक ऐसी सनातन भूमि है जिसने हजारों वर्षों से मानवता के पुरुषार्थ और परिश्रम को देखा है।
टीबी के खिलाफ नई ऊर्जा बनेगी काशी
पीएम मोदी ने कहा कि काशी (PM Modi Varanasi Visit) ने दिखाया है कि चुनौती कितनी भी बड़ी क्यों न हो, जब सब मिलकर काम करते हैं, तो एक नया रास्ता निकलता है। उन्होंने कहा, मुझे विश्वास है कि काशी क्षय रोग जैसी बीमारी से लड़ने के हमारे वैश्विक संकल्प को फिर से नवीकृत करेगी। उन्होंने कहा कि 2014 से भारत ने जिस नई सोच और दृष्टिकोण के साथ टीबी के खिलाफ काम करना शुरू किया, वह वास्तव में अभूतपूर्व है। भारत के इन प्रयासों के बारे में पूरी दुनिया को पता होना चाहिए क्योंकि यह टीबी के खिलाफ वैश्विक लड़ाई का एक नया मॉडल है।
भारत में टीबी मरीजों की संख्या कम
मोदी ने कहा कि अब भारत साल 2025 (PM Modi Varanasi Visit) तक टीबी खत्म करने के लक्ष्य पर काम कर रहा है। टीबी खत्म करने का ग्लोबल टार्गेट साल 2030 है लेकिन भारत वर्ष 2025 तक टीबी खत्म करने के लक्ष्य पर काम कर रहा है। आज भारत में टीबी के मरीजों की संख्या कम हो रही है। कर्नाटक और जम्मू-कश्मीर को टीबी मुक्त अवार्ड से सम्मानित किया गया है। मैं इस सफलता को प्राप्त करने वाले लोगों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं।
भारतीय विचारधारा का प्रतिबिंब- 'वसुधैव कुटुंबकम्'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक देश के तौर पर भारत की विचारधारा का प्रतिबिंब वसुधैव कुटुंबकम् यानी 'पूरी दुनिया एक परिवार है' की भावना में झलकता है। ये प्राचीन विचार आज आधुनिक विश्व को एकीकृत दृष्टि और एकीकृत समाधान दे रहा है। इसलिए भारत ने G20 की भी थीम रखी है एक दुनिया एक परिवार एक भविष्य।
देश में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, लगातार तीसरे दिन 1 हजार से अधिक नए मामले
Comments (0)