Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को सूरत से गिरफ्तार कर लिया गया है। बिहार पुलिस ने सूरत क्राइम ब्रांच से सहायता का अनुरोध किया। क्राइम ब्रांच ने आरोपी को लस्काना से पकड़ा और बिहार पुलिस को सौंप दिया। साथ ही आरोपी को पत्रकारों से दूर रखने का प्रयास किया गया है। जैसे ही बिहार पुलिस ने अपराधी को पकड़ा, वह मीडिया से दूर भागने लगी।
फोन पर मिली थी धमकी (Bihar News)
धमकी देने वाले आरोपी का नाम अंकित मिश्रा (Ankit Mishra) है, जिसकी उम्र 28 साल बताई जा रही है। अभी तक की जांच से सामने आया है कि अंकित मिश्रा ने 20 मार्च को इंटरनेट के माध्यम से एक मीडिया चैनल से कॉन्टैक्ट किया था। फोन पर आरोपी ने मुख्यमंत्री को 36 घंटे में बम से उड़ाने की धमकी दी थी।
आरोपी से होगी पूछताछ
जानकारी के मुताबिक, बिहार पुलिस (Bihar News) की टीम आरोपी अंकित मिश्रा को लेकर सूरत से रवाना हो गई है। पुलिस आरोपी को पटना जिले के सचिवालय थाने लेकर आएगी और उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। बिहार पुलिस को अभी तक धमकी देने का कारण नहीं पता चला है। अब आरोपी से उसके उद्देश्य को लेकर पूछताछ की जाएगी।
Bihar Diwas के मौके पर PM नरेंद्र मोदी से लेकर CM नीतीश कुमार ने प्रदेशवासियों को दी बधाई
Comments (0)