आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने कांग्रेस की दिल्ली इकाई प्रमुख पद से अरविंदर सिंह लवली के इस्तीफे के एक दिन बाद, लोकसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय राजधानी में दोनों दलों के बीच हुए गठजोड़ का श्रेय उन्हें दिया और उनकी सराहना की। लवली ने कांग्रेस और आप के बीच हुए गठजोड़ की आलोचना करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रमुख पद से रविवार को इस्तीफा दे दिया था। सिंह की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुये लवली ने कहा कि जब ‘इंडिया' गठबंधन का गठन हुआ था, वह कांग्रेस की दिल्ली इकाई के प्रमुख नहीं थे।
जेल से बाहर आने के बाद से आप नेता ‘‘सदमे'' में
उन्होंने कहा कि जेल से बाहर आने के बाद से आप नेता ‘‘सदमे'' में हैं। आप के राज्यसभा सदस्य सिंह ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कांग्रेस के साथ उनकी पार्टी के गठजोड़ का श्रेय लवली को भी जाता है। कांग्रेस नेता लवली के अध्यक्ष पद से इस्तीफे के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने कहा, "मैं यह जिम्मेदारी के साथ कहता हूं कि लवली ने कांग्रेस के साथ हमारे गठजोड़ में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मुझे अब उनके विपरित विचारों के कारणों की जानकारी नहीं है।" उनकी टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए लवली ने कहा, ‘‘संजय सिंह एक अच्छे व्यक्ति हैं लेकिन मुझे लगता है कि वह अब भी सदमे हैं। जेल से बाहर आने के बाद वह सामान्य नहीं हो पाए हैं।''
पद से इस्तीफा दिया है पार्टी से नहीं
कांग्रेस की दिल्ली इकाई के प्रमुख पद से इस्तीफे के फैसले के बारे में पूछे जाने पर लवली ने कहा कि उन्हें पार्टी से कोई शिकायत नहीं है और उन्होंने इसलिए इस्तीफा दिया कि वह संगठन के अंदर मुद्दों को सुलझा नहीं पा रहे थे। आप नेता सौरभ भारद्वाज पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, ‘‘मैं सौरभ भारद्वाजजी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। मैं नहीं जानता कि भाजपा के टिकट उनके द्वारा बांटे जा रहे, अन्यथा मैं उनके पास गया होता।'' वह ‘एक्स' पर किये गए भारद्वाज के उस पोस्ट का संदर्भ दे रहे थे जिसमें आप नेता ने कहा था कि लवली भाजपा में शामिल हो सकते हैं। लवली ने कहा, ‘‘मैंने लगातार कहा है कि मैंने प्रदेश कांग्रेस प्रमुख के पद से इस्तीफा दिया है पार्टी से नहीं।''
Comments (0)