दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल शराब घोटाले में गिरफ्तार हो चुके हैं। ED की तरफ से लिए गए इस एक्शन के बाद पूरी दिल्ली में हलचल तेज हो गई है। केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में खासा रोष नजर आ रहा है। आप कार्यकर्ताओं ने इस एक्शन के खिलाफ सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। ऐसे में कोई अनहोनी न हो इसके लिए दिल्ली पुलिस ने भी मोर्चा सँभालते हुए आम आदमी पार्टी के दफ्तर के बाहर धारा 144 लागू कर दी है।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि, हम सुप्रीम कोर्ट के समक्ष कहेंगे कि, अरविंद केजरीवाल को अपने वकील और परिवार से मिलने की अनुमति दी जानी चाहिए।
Comments (0)