चंडीगढ़, क्रिकेटर से नेता बने नवजोत सिंह सिद्धू अपनी पत्नी नवजोत कौर के कैंसर से उबरने के बाद लंबे अंतराल के बाद राजनीति में वापस आने के संकेत दिए हैं। गुरुवार को सिद्धू ने अपनी पत्नी नवजोत कौर के साथ अमृतसर स्थित अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। सक्रिय राजनीति में वापसी के सवाल पर सिद्धू ने कहा कि कांग्रेस आलाकमान इसका जवाब देगा। सिद्धू ने कहा कि चाहे वो कॉमेडी शो कर रहे हों, लाफ्टर चैलेंज कर रहे हों या क्रिकेट खेल रहे हों, वो हमेशा अपने सिद्धांतों पर कायम रहे हैं। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि पार्टी आलाकमान द्वारा सौंपी गई कोई भी ज़िम्मेदारी वो निभाएंगे।
नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी पत्नी नवजोत कौर के साथ अमृतसर स्थित अपने आवास पर प्रेस वार्ता की। सिद्धू ने राजनीति में वापसी पर कहा कि कांग्रेस आलाकमान इस बारे में फैसला करेगा।
Comments (0)